इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) को वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 38 फीसदी शुद्ध मुनाफा (Net Profit) हुआ. दूसरे शब्दों में कहें तो इस दौरान आईआरसीटीसी के शुद्ध मुनाफे में 62 फीसदी गिरावट दर्ज की गई. इससे दिसंबर 2020 तिमाही में आईआरसीटीसी को महज 78 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. कोरोना संकट के कारण ट्रेनों के परिचालन (Train Operations) पर लगाई गई रोक को आईआरसीटीसी के शुद्ध लाभ में कमी का कारण बताया जा रहा है|
आईआरसीटीसी कमाई में भारी गिरावट अब इसकी कमाई मात्र 245 करोड़ रुपये रह गई है|
आईआरसीटीसी ने शेयर बाजार को बताया है कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में टैक्स निकालने के बाद उसे 78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. बता दें कि वित्त वर्ष 2019-20 की समान अवधि में कंपनी को 205.80 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल कमाई घटकर 245.23 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 734.98 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी के खर्च अक्टूबर-दिसंबर 2020 में घटकर 140.74 करोड़ रुपये रहे, जो पिछले साल की समान तिमाही में 464.56 करोड़ रुपये रहे थे
0 Comments
THANK YOU