कोरोना को पूरी तरह ‘लॉक’ करने की तैयारी:जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा सहित 11 शहरों में धारा-144, बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देर रात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला
![]() |
सम्बन्धित तस्वीर |
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को पूरी तरह लॉक करने के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है
धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम 31 अक्टूबर तक पूरी तरह रोक
राज्य स्तरीय हेल्पलाइन; 181 पर कोरोना से जुड़ी हर समस्या का समाधान मिलेगा
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को पूरी तरह लॉक करने के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। संक्रमण को देखते हुए जयपुर सहित 11 जिलों में जिला मुख्यालयों में सार्वजनिक स्थलों पर धारा-144 लागू कर दी है। अब इन जिलों में 5 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। इसके अलावा 31 अक्टूबर तक किसी भी तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम पर भी रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार रात एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया।
5 से ज्यादा लोग एक जगह पर एकत्र नहीं हो पाएंगे
इन शहरों में धारा-144
जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बीकानेर, उदयपुर, सीकर, पाली और नागौर जिला मुख्यालय में धारा-144 रहेगी।
5 से अधिक लोगों के एक साथ इक्कठा होने पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
शिकायतों के समाधान के लिए स्पेशल वार रूम
प्रदेश में कोविड-19 महामारी से प्रभावित किसी भी व्यक्ति या उसके परिजन को कोई परेशानी सलाह या कोरोना से संबंधित जानकारी देनी होत तो राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 पर कॉल कर सकता है। यह हेल्पलाइन सोमवार 21 सितम्बर से शुरू होगी।
0 Comments
THANK YOU